Himachal GK 2024 | Himachal Pradesh GK for upcoming exam | HP GK latest Question | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान

Himachal GK 2024 | Himachal Pradesh GK for upcoming exam | HP GK latest Question | Important

Contents

  • ‘हिमालयन आर्ट’ के लेखक हैं- JC Frenk ।
  • प्राचीन हिमालम’ किसने लिखी – L.C पाण्डे ।
  • पेलिएण्ड्री इज हिमालयान के लेखक कौन है -Dr.Y.5 परमार ।
  • ‘हिमाचल का इतिहास’ की रचना किसने की – मियां गोवर्धन ।
  • “हिमाचल की लोक संस्कृति” के लेखक कौन है- हरिराम जस्टा ।
  • हिमालय की सांस्कृतिक विरासत – KL वैध
  • एशिया का सबसे बड़ा फल विधामन संयन्त्र हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर हुआ है – परवाणु ।
  • हिमाचल की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना – शाहनहर परियोजना
  • विश्व सबसे ऊँची सड़क – मनाली लेह सड़क
  • नाल – देहरा की प्राकृतिक सुन्दरता से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वाइसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वही कर दिया वह था – लॉर्ड कर्जन
  • जनगणना 2011 के अनुसार हि० प्र० की जनसंख्या – 68,56,509
  • हि०प्र० के किस जिलें में रेजीडेंट कमीश्नर की व्यवस्था है। – चम्बा (पांगी)
Hp gk quiz
Himachal GK 2024

HP GK can be useful for preparing for all government jobs like HP Patwari, HP Police, HPRCA, HPPSC, SSC, IBPS and Civil Service. We always provide you the best study material. We will keep updating you all the useful questions of HP GK from time to time.

1. रानी का ताल जिसका आज भी महत्व है, किस रियासत के भाग रहे हैं ?

  • (A) चंबा
  • (B) सिरमौर
  • (C) मंडी
  • (D) रामपुर

Answer : (B) सिरमौर

2. हिमाचल प्रदेश के गठन के समय कितने जिले थे ?

  • (A) 6
  • (B) 5
  • (C) 4
  • (D) 3

Answer :( C) 4

3. निम्न में से कौन-सा जिला गठन के समय हिमाचल प्रदेश में सम्मिलित किया गया था ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) चंबा
  • (D) महासू

Answer : (B) बिलासपुर

4. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष मिला ?

  • (A) 15 अप्रैल 1948
  • (B) 25 अगस्त 1986
  • (C) 25 जनवरी 1971
  • (D) 1 नवंबर 1966

Answer : (C) 25 जनवरी 1971

5. शिमला जिले के डोडरा क्वार को क्या दर्जा प्राप्त है ?

  • (A) उप-तहसीलें
  • (B) उप-मंडल
  • (C) तहसीलें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Answer : (B) उप-मंडल

6. डलहौजी हिमाचल प्रदेश में विलय से पूर्व किसका भाग था ?

  • (A) फिरोजपुर
  • (B) किरतपुर
  • (C) होशियारपुर
  • (D) गुरदासपुर

Answer : (D) गुरदासपुर

7. नूरपुर का प्राचीन नाम क्या था ?

  • (A) नरेटी
  • (B) शाहपुर
  • (C) न्याजपुर
  • (D) धमेरी

Answer : (D) धमेरी

8. स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है ?

  • (A) गेमूर
  • (B) सलोह
  • (C) लोसार
  • (D) भृगुटी

Answer : (C) लोसार

9. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गाँव हैं ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) लाहौल-स्पीति
  • (D) कुल्लू

Answer : (D) कुल्लू

10. हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रक्षिक्षण केंद्र कहाँ है ?

  • (A) सपड़ी
  • (B) डरोह
  • (C) मंडी
  • (D) योल

Answer : (B) डरोह

11. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक गांवों वाला जिला कौन-सा है ?

  • (A) हमीरपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) मण्डी
  • (D) कांगड़ा

Answer : (D) कांगड़ा

12. पौंटा साहिब विधान सभा क्षेत्र किस जिले में पड़ता है ?

  • (A) सोलन
  • (B) बिलासपुर
  • (C) सिरमौर
  • (D) किन्नौर

Answer : (C) सिरमौर

13. हिमाचल प्रदेश में कहलूरी मुख्यतः किस जिले में बोली जाती है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) लाहौल एवं स्पीति
  • (C) ऊना
  • (D) कुल्लू

Answer : (A) बिलासपुर

14. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1925 में
  • (B) 1935 में
  • (C) 1945 में
  • (D) 1955 में

Answer : (A) 1925 में

15. प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागों में कब बनता गया ?

  • (A) 1971 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1979 में
  • (D) 1981 में

Answer : (C) 1979 में

16. निम्न में किसे प्राचीनकाल में धरगिरी नाम से जाना जाता था ?

  • (A) धर्मशाला
  • (B) मंडी
  • (C) नूरपुर
  • (D) बिलासपुर

Answer (C) नूरपुर

17. निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का सबसे प्राचीन राज्य है ?

  • (A) सुशर्माचंद
  • (B) संसारचंद
  • (C) हरिचंद
  • (D) हमीरचंद

(A) सुशर्माचंद

18. हरिचंद ने गुलेर राज्य की स्थापन किस वर्ष की थी ?

  • (A) 1505 में
  • (B) 1605 में
  • (C) 1705 में
  • (D) 1405 में

(D) 1405 में

19. कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था ?

  • (A) संसारचन्द
  • (B) सुशर्माचंद
  • (C) भक्तमाल
  • (D) उम्मेदसिंह

(B) सुशर्माचंद

20. वीरसेन को निम्न में से किस राज्य का संस्थापक माना जाता है ?

  • (A) सुकेत
  • (B) मंडी
  • (C) कांगड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(A) सुकेत

21. चंबा नगर का संस्थापक निम्न में से कौन था ?

  • (A) पृथ्वी सिंह
  • (B) मुशन वर्मन
  • (C) मेरु वर्मन
  • (D) साहिल वर्मन

(A) पृथ्वी सिंह

22. निम्न में से किस स्थान पर मंडी राज्य/रियासत की नींव रखी गई थी ?

  • (A) पुरानी मंडी
  • (B) सुकेत
  • (C) हाट गांव
  • (D) मंडी

(C) हाट गांव

23. चंबा की रानी की याद में कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?

  • (A) नैना देवी का मेला
  • (B) सुही का मेला
  • (C) लवी का मेला
  • (D) रिवालसर का मेला

(B) सुही का मेला

24. निम्न में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन प्रांतीय राज्य है ?

  • (A) कुतूल
  • (B) माण्डू
  • (C) त्रिगर्त
  • (D) हिन्दूर

(C) त्रिगर्त

25. ‘वजीर’ मेहता प्रेमचंद का संबंध किस रियासत से था ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) कांगड़ा
  • (C) सुकेत
  • (D) जुब्बल

(A) सिरमौर

26. महाभारत में कांगड़ा राज्य का किस नाम से उल्लेख मिलता है ?

  • (A) कुल्लूत
  • (B) त्रिगर्त
  • (C) कीरग्राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

(C) कीरग्राम

27. हिमाचल प्रदेश के आचार्य राजा शंबर का किस आर्य राजा से अनेक बार युद्ध हुआ था ?

  • (A) दिवोदास
  • (B) दुगेन्द्र
  • (C) पृथु
  • (D) शशांक

(A) दिवोदास

28. निम्न में से किस शासक को सात धारों का स्वामी कहा जाता था ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) चंबा
  • (D) सिरमौर

(B) बिलासपुर

29. बीड़ निम्न में से किस राज्य की राजधानी रही है ?

  • (A) गुलेर
  • (B) दातारपुर
  • (C) भंगाहाल
  • (D) कांगड़ा

(C) भंगाहाल

30. पहाड़ी राजघरानों में सबसे लंबा इतिहास किस रियासत का रहा है ?

  • (A) मंडी
  • (B) सिरमौर
  • (C) कांगड़ा
  • (D) सुकेत

(C) कांगड़ा

Himachal GK 2024 : Through our website, you can prove helpful in covering every topic useful for the exam. So stay on our site to get the latest updates. For any information contact us on our contact page

More Pages :

HomeNotificationSyllabusAdmit Card
ResultsUpcoming JobsJob NewsQuestion Papers
More Pages On HPRCA

Connect Us :

Leave a Comment